प्रयागराज, सितम्बर 28 -- नैनी कोतवाली क्षेत्र के चकदाउद नगर मोहल्ले में शनिवार की रात देवी जागरण में बच्चों के साथ शामिल होने गई महिला के घर से चोरों ने नकदी समेत लाखों के सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है। चकदाउद नगर में किराए का कमरा लेकर बच्चों के साथ रहने वाली ज्योति मिश्रा पत्नी धीरज मिश्रा शनिवार रात घर के पास देवी जागरण में बच्चों के साथ गईं थीं। मौका पाकर चोरों ने गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया। ज्योति के मुताबिक घर में रखे पंद्रह हज़ार रुपये, दो जोड़ी चांदी की पायल, सोने का झुमका, दो सोने के मंगलसूत्र समेत अन्य कीमती सामान चोर उठा ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...