अलीगढ़, अक्टूबर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दीपावली पर त्योहार मनाने अपने गांव गए कई लोगों के बंद घरों में बदमाशों ने चोरी कर डाली। इसी तरह की घटनाएं गांधीपार्क क्षेत्र में हुई, जहां बदमाशों ने नकदी व जेवरात पार कर दिए। वहीं, क्वार्सी क्षेत्र में एक मकान से सामान पार कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। विजयगढ़ क्षेत्र के गांव गालरोल निवासी कार्तिक पुत्र कल्याण सिंह यहां गांधीपार्क क्षेत्र में बाबा कॉलोनी में रहते हैं। 13 अक्टूबर को पत्नी के साथ गांव चले गए। 24 अक्टूबर को लौटे तो घर का सामान बिखरा पड़ा था। यहां से कुछ जेवरात व अन्य घरेलू सामान गायब मिला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। इसी तरह क्वार्सी क्षेत्र के सुरेंद्र नगर निवासी प्रदीप सारस्वत ने मुकदमा दर्ज कराया है...