बदायूं, जून 23 -- दहगवां, संवाददाता। नगर पंचायत दहगवां के वार्ड संख्या आठ में शादी समारोह में गए परिवार के घर के ताले तोड़कर चोरों ने अलमारी से जेवरात और नगदी चोरी कर ली। घटना की सूचना पर पीड़ित ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। जरीफनगर थाना क्षेत्र के दहगवां के वार्ड नंबर आठ निवासी विट्ठन गुप्ता उर्फ दिनेश पुत्र राजाबाबू 13 जून को अपने परिवार सहित कोलकाता में एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गए थे। 20 जून को पड़ोसियों ने घर के ताले टूटे होने की सूचना दी। पीड़ित ने अपने भाई ललतेश को तत्काल घर भेजा। ललतेश जब घर पहुंचा तो देखा कि अलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी से एक सोने की चेन, एक जोड़ी सोने के कुंडल और करीब 40 हजार रुपये की नगदी चोरी हो चुकी थी। परिवार जब रविवार को लौटकर आ...