रांची, जून 27 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। इटकी रोड बजरा निवासी भूपाल उरांव के घर का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी समेत दो लाख के जेवरात की चोरी कर ली। इस संबंध में भूपाल उरांव ने पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है। भूपाल उरांव ने आवेदन में कहा है कि 22 जून की सुबह वह और उनका पूरा परिवार पूजा करने के लिए मांडर गए थे। घर का दरवाजा लगाकर गए थे। उसी दिन दोपहर में जब वे परिवार के साथ घर लौटे तो देखा कि सामान बिखरा पड़ा है और अलमीरा में रखे सोने के टॉप, पायल, चेन, बिछिया और 40 हजार नगदी गायब हैं। इसके बाद वह पंडरा ओपी पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...