गाज़ियाबाद, अक्टूबर 31 -- लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र की अंसल कॉलोनी में चोरों ने बंद घर के गेट का ताला तोड़कर अलमारी में रखी हजारों की नकदी लाखों रुपये के आभूषण और कैमरे की डीवीआर चुरा ली। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। अंसल कॉलोनी निवासी जुनेद खान बच्चों के साथ 19 अक्तूबर को जिम काॅरबेट पार्क नैनीताल घूमने गए थे। उनकी पत्नी अनम खान भी उसी दिन घर को बंद कर अपनी मां के साथ अजमेर शरीफ दरगाह पर गई घूमने गई थी। पत्नी ने बताया कि तीन दिन बाद भाई अजीम को नौकरानी के साथ घर की सफाई करने के लिए भेजा था। दोनों घर पहुंचे और मेन गेट का ताला खोला तो उन्होंने देखा कि कमरे के दरवाजे खुले हुए थे। घर के अंदर सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था। कमरे में रखी अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था। भाई ने घटना की सूचना उन्हे...