बिहारशरीफ, फरवरी 7 -- परिवार गया था कुंभ स्नान करने, 5 घरों में हो गयी चोरी शेखपुरा निज संवाददाता। शहर के अहियापुर मोहल्ले में चोरों ने गुरुवार की रात पांच घरों के ताले तोड़कर लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति चुरा ली। मोहल्ले के धर्मेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, शशिकांत प्रसाद, नवीन मंडल सहित पांच घरों के परिवार कुम्भ मेला में स्नान करने गये थे। चोरों ने मौका पाकर घटना को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...