बदायूं, नवम्बर 9 -- बदायूं। ककोड़ा मेला देखने गए परिवार के घर में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। घर में घुसकर चोरों ने अलमारी तोड़ी और नगदी व जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना का पूरा घटनाक्रम पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। परिवार के लौटने पर घर का ताला टूटा देखकर हड़कंप मच गया। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना सिविल लाइंस कोतवाली के मोहल्ला जवाहरपुरी की है। यहां मूल रूप से गुराई गांव के रहने वाले ऋषिपाल सिंह उर्फ पप्पू का पूर्व विधायक रामसेवक सिंह पटेल की कोठी के समीप मकान है। वह छह नवंबर की शाम अपने परिवार के साथ मेला ककोड़ा देखने गए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके घर को निशाना बनाते हुए खिड़की तोड़ी और भीतर दाखिल हो गए। घर में रखे तीस हजार रुपये नकद और करीब चार लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के...