अहमदाबाद, जून 16 -- 12 जून को अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले लोगों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी थे। रविवार यानी 15 जून को डीएनए मैचिंग के बाद आज उनके परिवारवालों को शव सौंप दिया गया है। इसके बाद राजकोट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज शाम उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि विजय रुपाणी एयर इंडिया के उसी विमान से अपनी बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे,लेकिन अफसोस वह इस भयानक हादसे का शिकार हो गए। तय कार्यक्रम के अनुसार,विजय रुपाणी के शव को सुबह 11:30 बजे उनके परिवारवालों को सौंपा गया था। इस दौरान उनकी पत्नी और परिवारजन काफी भावुक दिखे। विजय रुपाणी की पत्नी अंजलि रुपाणी अपने आंसू नहीं रोक पाईं और काफी देर तक रोती रहीं। इस दौरान गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी थे। उन्होंने उनका ढांढस बधाया। गुजरात के पूर्व मुख्यम...