नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स की खुदकुशी के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं। हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी में भी बीटेक कर रहे एक छात्र ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि वह दूसरे वर्ष का छात्र था। यूनिवर्सिटी कैंपस में होस्टल के पास ही वह पेड़ से लटकते हुए पाया गया था। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल लेकर गए। इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई। शुरुआती जांच के मुताबिक मृतक छात्र ने खुद को ही एक मेसेज भेजा था। इस मेसेज में उसने अपने गांव के घटनाक्रम के बारे में बताया था। उसे उसके मां-बाप ने बहुतडांटा था और कहा था कि अगर अब वह गांव में रुका तो वे खुदकुशी कर लेंगे। छात्र ने मेसेज में लिखा था कि उसके माता-पिता उसको बदलना चाहते थे। छात्र ने मेसेज में लिखा कि उसके परिवार के लोगों ...