कानपुर, अक्टूबर 28 -- पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान एक सुसाइड नोट मिला दीपावली से पहले बहन को बताया कि उसे कुछ लोगों की दिखती है छवि कानपुर, संवाददाता। कोहना में 11वीं के छात्र ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान एक सुसाइड नोट मिला। जिसके अनुसार छात्र को कुछ लोगों की छवि दिखाई देती थी। जो उसे परिवार वालों की हत्या करने उकसाते थे। वह उससे कहते थे कि या तो परिवार वालों को मार दो या खुद मर जाओ। घटना के वक्त छात्र घर में अकेला था। घटना की जानकारी के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुराना कानपुर निवासी आलोक मिश्रा के परिवार में पत्नी दिव्या, बेटी मान्या और इकलौता बेटा 16 वर्षीय आरव था। परिजनों ने बताया कि आरव 11वीं का छात्र था। दीपावली से पहले आरो ने अपनी बहन को बताया कि उसे कुछ लोगों की छवि दिखाई देती...