गाज़ियाबाद, अक्टूबर 31 -- गाज़ियाबाद। नंदग्राम थानाक्षेत्र में बेखौफ चोरों ने नशीले पदार्थ से परिवार को बेसुध कर लाखों रुपए के जेवर और दो मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। होश आने पर परिवार को घटना का पता चला। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर चोरों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है। नंदग्राम एफ-ब्लॉक के रहने वाले हंसराज का कहना है कि वह और उनके परिजन 28 सितंबर की रात वह खाना खाकर सोए थे। रात करीब तीन बजे जब परिवार गहरी नींद में था, घर की जाली तोड़कर चोर घर में प्रवेश कर गए। हंसराज के अनुसार चोरों ने संभवतः कोई नशीला पदार्थ कमरे में डाल दिया, जिससे सभी परिवारजन बेहोश जैसी हालत में सोते रह गए और घटना की भनक तक नहीं लगी। सुबह उठने पर जब घर का सामान बिखरा हुआ मिला, तब चोरी का पता चला। हंसराज ने बताया कि चोर उनके घर से दो मोबाइल फोन, सोने का एक...