लखनऊ, फरवरी 26 -- रायबरेली रोड स्थित रजनीखंड में लाइनमैन ने छत पर जाकर खुद को भी कमरे में बंद किया खिड़की से लोगों को बकने लगा गालियां बोला-मुझ पर सवार हैं कई आत्माएं पुलिस के पहुंचने पर कर दी ईंटों की बौछार - 03 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और दमकल ने आरोपित को पकड़ा लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। रायबरेली रोड रजनीखंड में रहने वाले सचिवालय के लाइनमैन राम सागर ने बुधवार को करीब तीन घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया। उसने अपनी पत्नी, बेटी और बेटे को घर में बंधक बनाकर करीब एक घंटे तक हवन किया। पूरे घर में धुआं भर गया। इसके बाद खुद के शरीर पर राख मली और चापड़, बांका लेकर छत पर पहुंचा। वहां खुद को कमरे में बंद कर खिड़की खोलकर गालीगलौज करने लगा। सूचना पर एसीपी कैंट अभय प्रताप मल्ल समेत कई थानों का पुलिस बल पहुंचा। तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और दमकल...