प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 15 -- कुंडा। मानिकपुर थाना क्षेत्र के खानकाह मोहल्ला निवासी पूनम पुत्री राम प्रसाद हेला ने पुलिस को तहरीर दी। 13 जून की रात करीब आठ बजे सूप बेचने के विवाद में परिवार के लोगों ने लाठी-डंडे कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। बीच बचाव करने दौड़े उसके भाई घनश्याम, बबलू, पप्पू, बहन मंजू को भी मारा पीटा। दरवाजे पर खड़ी बाइक तोड़ दी, शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़िता पूनम की तहरीर पर पुलिस ने गया प्रसाद हेला, मनीष कुमार, हनी कुमार, संजू देवी, सोनी, सोनम, खुशबू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...