भदोही, नवम्बर 24 -- भदोही, संवाददाता। आपके परिवार के सदस्य की तबियत ठीक नहीं है। अस्पताल आ जाइए...। जी हां, कालीन कंपनी के संचालकों ने सोमवार को श्रम नियमों को ताक पर रखने का काम किया। मृतकों के स्वजनों ने अफसरों और पुलिस को बताया कि उन्हें मौत एवं हादसे के बारे में पहले नहीं बताया गया। कंपनी में कार्यरत एक कर्मी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सोमवार को सभी आठ बजे के बाद कंपनी में रोज की तरह काम करने के लिए पहुंचे। 10 बजे के आसपास केमिकल युक्त पानी को साफ करने के लिए राम सूरत और शीतला दोनों पहले गए। दोनों के बाहर नहीं निकलने पर कुछ देर बाद शिवम दुबे वहां उतरे। वह भी अचेत हो गए। तीनों के वापस न आने पर करीब आधे घंटे बाद राज किशोर भी उतरे लेकिन वह भी अचेत हो गए। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि तीनों का पूरा शरीर केमिकलयुक्त पानी में डूबा था...