बदायूं, सितम्बर 14 -- जातीय रंजिश और दहशत फैलाने की कोशिश के तहत एक परिवार को निशाना बनाया गया। आरोप है कि गांव के कुछ दबंग युवक दरवाजे की किबाड़ों पर मांस फेंकते रहे, विरोध करने पर गालीगलौज की और घर में घुसकर पिता-पुत्र को पीटा। पीड़ित ने कार्रवाई की गुहार लगाई है। मामला सिविल लाइंस कोतवाली इलाके के लखनपुर गांव का है। यहां के रहने वाले छत्रपाल शर्मा पुत्र अनोखेलाल शर्मा ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि गांव के ही कुछ लोग आए दिन उसके दरवाजे की किबाड़ों पर मांस फेंकते रहे। विरोध करने पर गालियां दी गईं और उसकी बेटियों की बेइज्जती करने की कोशिश की गई। उनका कहना है कि 11 सितंबर को दरवाजे पर मास फेंकने के बाद जब उसने रोका तो झगड़ा बढ़ गया और 13 सितंबर को दिन में आरोपियों ने उसके घर में घुसकर गालीगलौज करते हुए पिता-पुत्र को जमीन...