नोएडा, मई 30 -- मामले में नौ आरोपी नामजद किए गए आरोपियों से पूछताछ के बाद कार्रवाई होगी नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। गिझौड़ गांव में घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में नौ नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस नामजद आरोपियों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई करेगी। सेक्टर-24 पुलिस को दी शिकायत में पुनीत चौहान ने बताया कि बीते दिनों कुछ लोग जबरन शिकायतकर्ता के घर में घुस गए और गाली गलौज शुरू कर दी। शिकायतकर्ता की मां, पिता, बहन और छोटे भाई पर आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से लाठी और डंडे से हमला कर दिया। मारपीट में पुनीत के पिता सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगने से घायल हो गए। शिकायतकर्ता की बिल्डिंग में रहने वाले पुलिसकर्मियों समेत अन्य लोग शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे। किसी तरह पुनीत के परिवार के लोगों की जान ब...