बदायूं, मई 18 -- सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा, हर परिवार को अपने सदस्य का इंतजार रहता है इसलिए हेलमेंट जरूर लगाओ अगर न हो तो हमसे ले जाओ। जिले में सड़क हादसों में मौत का आंकड़ा डराने वाला है। हर रोज हादसों में बिना हलमेट लगाये बाइक सवारों की मौत व्यथित करने वाली है। इस के चलते हरि बोल सेवा समिति का गठन किया। पिछले दो महीने में हमारी समिति ने 5,137 हेलमेट वितरण किये हैं। अपने आवास पर समिति के सदस्यो के साथ हरिबोल समिति की ओर से पत्रकारवार्ता में सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा, हमने हेलमेट वितरण की शुरुआत मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से की थी और उसी दिन हमारे जो नवविवाहित जोड़े थे उनसे आग्रह किया था कि सभी लोग बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। उस दिन के बाद से लगातार हमारी समिति हेलमेट वितरण का काम कर रही है। हमारी ...