रांची, जून 15 -- मुरहू, प्रतिनिधि। श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर, मुरहू में रविवार को फादर्स डे धूमधाम से केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने संगीत, पेंटिंग, कविता, निबंध एवं ग्रीटिंग्स के माध्यम से ईश्वर की अनमोल कृतियों में एक पिता के महत्व को बताया। सुषमा मुंडू, सेजल कुमारी और शिवचंद ने भाषण के माध्यम से पिता के महत्व की बखान की। संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत ने छात्र-छात्राओं को अपने संबोधन में कहा पिताजी कभी अपनी कोई तकलीफ नहीं बताते, बल्कि वे परिवार के लोगों की हर जरूरत और तकलीफ का पूरा ध्यान रखते हैं। पिता परिवार के स्तंभ होते हैं। इन्हीं सब विशेषताओं के कारण पिता की महानता और अधिक बढ़ जाती है और उनकी तुलना दुनिया में किसी से भी नहीं की जा सकती। पिता प्रत्येक बच्चे के लिए धरती पर ईश्वर का साक्षात रूप होते हैं। वे अपनी संता...