संवाददाता, जून 20 -- यूपी के मुरादाबाद में बिलारी थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात प्रेम युगल ने मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दे दी। दोनों पड़ोसी थे और दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आत्महत्या की यह वारदात सहसपुर क्षेत्र के सैफपुर जगना गांव के पास रेलवे ट्रैक पर हुई। पुलिस ने दोनों शवों की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। फिलहाल किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। सहसपुर के सीमांत क्षेत्र गांव सैफपुर जगना के रहने वाले राजकुमार का बेटा सुशांत (20) और मित्रपाल की बेटी आशी (18) पड़ोसी थे। बताया जाता है कि दोनों में दोस्ती थी और आपस में लगातार बातचीत होती रहती थी। बुधवार की रात जब घर के सभी सदस्य गहरी नींद में थे, तब सुशांत और आशी चुपचाप घर से निकल गए। रात करीब ढाई बजे कुछ ग्रामीणों ने उन्हें गांव...