जहानाबाद, मई 21 -- मखदुमपुर,निज संवाददाता। मखदुमपुर स्थित एसबीआई शाखा में तीन मृत परिवार के आश्रितों को बीमा राशि प्रदान की गई। इस मौके पर क्षेत्रीय मुख्य प्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि आज के भाग दौड़ की जीवन में सभी लोगों को बीमा करना चाहिए, ताकि उनके परिवार को एक सुरक्षा मिल सके। एसबीआई में चलना 436 के प्रीमियम पर दो लाख का मुआवजा दिया जा रहा है। एसबीआई के द्वारा मात्र 2000 रूपए सलाना प्रीमियम पर 40 लाख रुपए आश्रित को प्रदान किया जाता है। इस मौके पर नरेश साव, कमलेश मांझी और साहिल कुमार को दो-दो लाख रुपए प्रदान किए गए। जिनकी परिजनों की मौत हो गई थी। इस मौके पर सेवा प्रबंधन अजय अनूप शाखा प्रबंधक राजीव रंजन एवं बैंक के कई अधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...