तेजवापुर(बहराइच) संवाददाता, नवम्बर 12 -- यूपी के बहराइच में एक बार फिर भेड़िये ने हमला हुआ है। परिवार वालों के सामने ही 12 साल के बच्चे पर भेड़िए ने हमला किया। महसी के गंगापुर गांव में मंगलवार की रात उस समय हमला हुआ जब बच्चा हैंडपाइप पर पानी पी रहा था। भेड़िए ने बच्चे को खींचकर अपने साथ ले जाने की कोशिश की। बहन और घर वालों के शोर मचाने पर भेड़िया भाग गया लेकिन बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसके सिर के पीछे का हिस्सा उखड़ गया है। गंभीर हालत में उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया गया है। कहा जा रहा है कि बच्चे को वेंटीलेटर सपोर्ट की जरूरत पड़ सकती है। तीन दिन के अन्दर महसी इलाके में भेड़िया ने दूसरा हमला किया है। बताया जाता है कि मंगलवार की रात रोहित घर से बाहर लगे हैंडपम्प पर पानी पी रहा था। इसी दौरान भेड़िए ने हमला बच्चे पर हमला क...