गोरखपुर, फरवरी 24 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। सांसद रवि किशन शुक्ला ने महाकुंभ प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाकर राष्ट्र की समृद्धि की मंगल कामनाएं की। उनके साथ उनकी पत्नी प्रीति शुक्ला, बेटी इशिता, बेटे सक्षम और रीवा शुक्ला भी इस पुण्य अवसर के साक्षी बने। सांसद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में यह महाकुंभ ऐतिहासिक बन गया है। अभूतपूर्व व्यवस्था, दिव्य माहौल और संस्कृतिमय आयोजन ने दुनिया भर के श्रद्धालुओं को आकर्षित किया है। योगी सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाएं अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव दे रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...