नोएडा, सितम्बर 5 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में एटीएस सोसाइटी के समीप दो दोस्तों में शराब पार्टी के दौरान झगड़ा हो गया। इसी बीच एक युवक ने अपने परिवार के लोगों को बुलाकर दोस्त के साथ मारपीट की। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक साकीपुर गांव के रहने वाले मिथुन ने आरोपी गौरव, उसके पिता सुखपाल और भाई संजू और अतुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मिथुन का आरोप है कि उसके भाई राजेश का शुक्रवार को अपने दोस्त गौरव से शराब पार्टी के दौरान झगड़ा हो गया था। इसी बीच गौरव ने फोन कर अपने परिवार के लोगों को मौके पर बुला लिया। गौरव और उसके परिवार के लोगों ने एक राय होकर राजेश को बुरी तरह पीटा। मारपीट में उसे गंभीर चोटें आईं। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलि...