नोएडा, जनवरी 12 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट में परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बिसरख कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राधा स्काई गार्डन सोसाइटी में राजीव कुमार परिवार के साथ रहते हैं। वह सेक्टर-16 स्थित दुकानदार से अपने रुपये मांगने के लिए गए थे। इसी बीच दुकानदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर राजीव कुमार, उनकी पत्नी और दोनों बेटों के साथ मारपीट की। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि रुपये के लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दुकानदार सुमित, अमित, साजन और उनके अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जांच कर आवश्यक कार्रवा...