सहारनपुर, नवम्बर 29 -- थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे टोल प्लाजा के पास कार पर खनन से भरा डंपर पलटने पर महेंद्र सैनी के परिवार के सात लोगों की मौत होने से परिवार में कोहराम मचा है। इस हादसे में गांव सैय्यद माजरा निवासी महेंद्र सैनी की पत्नी,बेटे, बेटी, दामाद, नातिन, समधी और एक रिश्तेदार की मौत हुई है। इसके बाद से महेंद्र सैनी व बेटा प्रदीप पूरी तरह सदमें है। वह किसी से बात भी नहीं कर रहा है। अपनों को यादकर महेंद्र सैनी का रो-रोककर बुराहाल है। महेंद्र सैनी की तबियत भी बिगड़ गई है। इसी तरह अन्य रिश्तेदारों में कोहराम मचा है। वहीं, ग्रामीण भी गमजदा हैं। वहीं, सांत्वना देने के लिए आसपास के गांव के लोग भी महेंद्र सैनी के घर पहुंचे, लेकिन महेंद्र सैनी का रो-रोककर भी बुराहाल हो रहा है। महेंद्र सैनी की हालत देखकर ग्रामीणों के भी...