हापुड़, जून 7 -- खादर के गांव कुदैनी की मढैया में पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही लोगों ने एक परिवार के सदस्यों से धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। पीडि़त ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीडि़त निरंजन ने बताया कि 4 जून गांव में एक परिवार में भजन कीर्तन का कार्यक्रम था। जिसमें वह परिवार के साथ मौजूद था। आरोप है कि गांव के चार युवक पुरानी रंजिश मानते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और मारपीट करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला भी किया। पीडि़तत पक्ष ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...