मेरठ, अप्रैल 21 -- योगांजलि क्लब की मासिक सभा एलक्जेंडर क्लब में हुई। अध्यक्षा ममता श्रीवास्तव ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। सदस्याओं ने पांच पौधे जो विशाल वृक्ष बने उन्हें रोपने की प्रतिज्ञा ली और परिवार के सदस्यों के नाम पर वृक्ष लगाकर देखभाल कर उन्हें बड़ा करने का संकल्प लिया। जल बचाने में भागीदारी की पहल की। क्लब की प्रत्येक सदस्य ने आश्वासन दिया कि हम गाड़ियां पाइप से नहीं धोएंगे बल्कि आधी बाल्टी पानी से अब गाड़ी धुलेगी। द्वितीय प्रतियोगिता में चारों आसनों दो-दो प्रतिभागियों ने रस्सी कूद के अद्भुत खेल में हिस्सा लेकर आंखों पर मास्क लगाकर पुरस्कार जीते। रेनू और रूपा ने तम्बोला खिलाया और उपहार विंकी ने दिए। कार्यक्रम में रंजना, नीरू, शैफाली, संगीता, गुरजीत और गुरमीत का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...