रामपुर, सितम्बर 7 -- मसवासी। नगर के मुख्य बाजार में दुकानों पर कब्जे को लेकर पारिवारिक विवाद सामने आया है। काशीपुर निवासी सरजीत कौर ने चौकी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके अपने ही भाई और भतीजे लाठी-डंडे लेकर जबरन उसकी दुकानों पर कब्जा करने की नीयत से तोड़फोड़ कर रहे हैं। दुकानों में रह रहे किरायेदारों को भी धमकाने में लगे हुए हैं। सरजीत कौर ने बताया कि उनकी मां ने जीवनकाल में ही सभी बेटों और बेटियों के बीच संपत्ति का बंटवारा कर दिया था। उसी बंटवारे में नगर स्थित दो दुकानें उनके हिस्से में आई थीं। आरोप है कि अब परिवार के ही लोग धारदार हथियार और लाठी-डंडे लेकर दुकानों पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। पीड़िता का कहना है कि आरोपी पक्ष दुकानों में तोड़फोड़ करने और किरायेदारों को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। उन्होंने ...