मथुरा, नवम्बर 11 -- मांट में खेत पर काम कर रहे चाचा-भतीजे के साथ परिवार के लोगों ने ही मारपीट कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सोमवार को मांट राजा निवासी हरीसिंह ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें कहा कि शाम को वह अपने भतीजे उमेश पाल सिंह के साथ मांट राजा खादर स्थित अपने खेत पर काम कर रहा था। आरोप लगाया कि इसी दौरान उसके परिजन देवी सिंह,राकेश व राजू निवासी बाबूगढ़ वहां आकर गाली गलौज करने लगे। इसका विरोध करने पर नामजदों ने उसके साथ मारपीट कर दी। इसके चलते दोनों चाचा-भतीजे घायल हो गये। पुलिस ने घायलों का चिकित्सीय परीक्षण के लिये भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...