अलीगढ़, जून 16 -- कहते हैं मां के आंचल में बच्चा सबसे सुरक्षित होता है। इसका उदाहरण अलीगढ़ में सामने आया। यहां एक महिला अपने बच्चों की खातिर मौत से लड़ गई। सोमवार को अचलताल स्थित रामलीला मैदान के सामने हुए हादसे में एक मां ने अपनी जान गंवा कर इसे सच साबित कर दिया। अपने पति व बच्चों के साथ स्कूटी से कासगंज जा रही महिला ने सामने से ट्रक आता देख गोद में सो रहे दोनों बच्चों को दूर फेंक दिया। इससे दोनों बच गए। जबकि ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिसमें महिला की जान चली गई। जिला कासगंज के पेवसरा निवासी रिंकू गुरुग्राम में रहकर पेटिंग का काम करता है। सोमवार की सुबह वह पत्नी पूनम (25) और बेटे दिविश, जतिन के साथ स्कूटी पर गुरुग्राम से कासगंज जा रहे थे। रास्ते में जीटी रोड स्थित अस्पताल के पास पहुंचते ही एटा चुंगी की ओर से आ रहे ट्रक ने स्कूटी में...