बोकारो, जून 11 -- बोकारो। पिंड्राजोड़ा पुलिस ने बुधवार को दीवानगंज स्थित बजरंग स्टील फैक्ट्री प्रबंधन के सूचना पर कंपनी के आवासीय परिसर से 20 वर्षीय मजदूर सूरज सिंह का फंदे से लटका शव बरामद किया है। मृतक गले में गमछे का फंदा डालकर कमरे में एंगल से लटका हुआ था।नीचे उतारने तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने कमरे से मृतक का सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें उसने मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है। लिखा है कि वो परिवार के लिए बहुत कुछ करना चाहता था, पर कुछ कर नहीं पा रहा था, वो किसी काम का नहीं, उसे इस बात का कसक था। इसी कारण वो खुद की जान दे रहा है। मृतक देवघर पथरोल आसानबनी निवासी आकाश सिंह का पुत्र है, जो पिछले पांच महीने से चचेरे भाई कौशल किशोर सिंह के साथ कंपनी के आवासीय परिसर में साथ रहकर फैक्ट्री में मजदूरी का काम कर रहा था। बुधवार को दोनों ...