महाराजगंज, जुलाई 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बृजमनगंज नगर पंचायत के स्वतंत्रता सेनानी नगर में रामलीला पड़ाव के शिव मंदिर में एक प्रेमी युगल शादी के बंधन में बंध गए। शादी की रजामंदी परिवार के लोगों ने दे दी थी। बृजमनगंज के ग्राम सभा बेला खास के एक युवक की शादी करीब दो वर्ष बृजमनंज में हुई थी। शादी के बाद बबलू के ससुराल उसके छोटे भाई डब्लू का आना जाना शुरू हुआ और पड़ोस की रहने वाली युवती से उसको प्यार हो गया। रविवार को प्रेमी-प्रेमिका की जोड़ी प्रेम बंधन में बंध गए। हालांकि शादी से पहले काफी अड़चने सामने आयी, लेकिन बृजमनगंज चेयरमैन राकेश जायसवाल ने दोनों परिवारों के साथ बातचीत की और दोनों परिवारों को अपने मतभेदों को भुलाते हुए शादी के लिए सहमत होने में मदद की। इस पर परिजनों ने अपनी सहमति दी और प्रेमी युगल की शादी मंदिर में हुई। इस अवसर पर ...