मऊ, दिसम्बर 20 -- मऊ । मधुबन थाना क्षेत्र के दुबारी में बीते दिनों 30 वर्षीय एक व्यक्ति की खाना खाते समय जीभ कटने और एक सप्ताह के अंदर इंफेक्शन फैलने के चलते मौत हो गई। जिससे परिवार पर आर्थिक संकट मंडराने लगा यह देख भाजपा नेता भरत भैया पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देते हुए हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया है। बीते दिनों 30 वर्षीय अनु पासवान परिवार का अकेला कमाउ व्यक्ति था। मौत के बाद परिजनों के सामने आर्थिक तंगी उत्पन्न हो गई थी। जिसकी जानकारी मिलते ही भाजपा नेता भारत भैया पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर मृतक की पत्नी किरण देवी तथा तीन छोटे बच्चों को चेक देकर आर्थिक मदद किया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला मंत्री बबलू ठठेरा, टुनटुन राय ,आलोक मल्ल, राधेश्याम सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...