बिहारशरीफ, जुलाई 25 -- परिवार के पांच लोगों की मौत से शर्मसार हुआ बिहार-पप्पू बिन्द के बरहोग गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से की मुलाकात एकमात्र बचे पुत्र की पढ़ाई का उठाया जिम्मा, की आर्थिक मदद फोटो : बिन्द पप्पू-बिन्द थाना क्षेत्र के बरहोग गांव में शुक्रवार को पीड़ित परिवार से मिलते सांसद पप्पू यादव व अन्य। बिन्द, निज संवाददाता। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव शुक्रवार को बरहोग गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी। उनकी आर्थिक मदद की। साथ ही एकमात्र बचे पुत्र सत्यम की पढ़ाई का जिम्मा उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह घटना बिहार को शर्मसार करने वाली है। दरअसल, पावापुरी में कर्ज के बोझ के तले दबे एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। इस परिवार में एक पुत्र बच गया है जो अपने ननिहाल बरहोग गांव मे...