फरीदाबाद, जुलाई 1 -- बल्लभगढ़। शहर थाना क्षेत्र की भगत सिंह कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार के दो बेटे अलग-अलग समय पर रहस्यमय हालात में लापता हो गए हैं। एक बेटा पिछले साल नवंबर से लापता है, जबकि दूसरा बेटा हाल ही में 29 जून को अचानक गायब हो गया। परिवार का आरोप है कि दोनों बेटों का अपहरण हुआ है, लेकिन पुलिस अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के गांव शेरपुर कला निवासी अनिल गुप्ता इन दिनों बल्लभगढ़ की भगत सिंह कॉलोनी में नेमचंद के मकान में किराए पर रहते हैं। वे एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। अनिल गुप्ता ने बताया कि उनका 14 वर्षीय बेटा प्रिंसू गुप्ता, जो पांचवीं तक पढ़ा है, 29 जून की सुबह करीब 5:45 बजे अचानक घर से चला गया और उसके बाद से अब तक वापस नहीं लौटा। अनिल गुप्...