झांसी, नवम्बर 10 -- झांसी में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के सामने किसी बात पर युवक ने पहले एमबीए की छात्रा के सीने में गोली मारी और फिर तमंचे से अपनी कनपटी उड़ा ली। युवक की मौत हो गई। वहीं छात्रा गंभीर रूप से घायल है। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों में सात साल से दोस्ती थी। दोनों शादी करना चाहते थे। इस बीच युवक ने परिवार के दबाव में कहीं और शादी कर ली। इससे नाराज होकर युवती ने उससे बातचीत बंद कर दी थी और नंबर भी ब्लॉक कर दिया था। ललितपुर के मोहल्ला तालाबपुरा निवासी कृतिका चौबे (22) बेटी गौरी शंकर चौबे बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में एमबीए फर्स्ट ईयर की छात्रा है। रविवार को उसी के मोहल्ले का रहने वाला मनीष साहू (25) बेटा बिहार...