हापुड़, जुलाई 6 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक गांव में गाली-गलौज व मारपीट के विरोध पर कुछ आरोपियों ने एक ही परिवार के चार लोगों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव ततारपुर निवासी प्रशांत कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि तीन जुलाई को गांव के ही पुष्पेंद्र, रितिक व सुनील उसके चचेरे भाई रोहन के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर रहे थे। पीड़ित ने आरोपियों का विरोध किया। इससे गुस्साए आरोपियों ने पीड़ित व उससे चचेरे भाई पर हमला कर दिया। विवाद की जानकारी पर पीड़ित की माता व भाई मौके पर पहुंचे। मगर, आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। विवाद होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। ग्रामीणों ने ...