हल्द्वानी, जून 26 -- हल्द्वानी, संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र में फड़ और ठेले पर काम करने के लिए एक परिवार को एक ही वेडिंग कार्ड दिया जाएगा। एक से ज्यादा मिले आवेदनों की निगम ने छंटनी शुरू कर दी है। निगम से जारी होने वाले वेंडर कार्ड के आधार पर ही प्रस्तावित वेडिंग जोन में लोगों को जगह दी जाएगी। हल्द्वानी में फड़ और ठेले पर किए जाने वाले कारोबार को व्यवस्थित किए जाने के लिए नगर निगम कार्रवाई कर रहा है। इसके लिए वेंडरों का चिह्नीकरण कर कार्ड जारी किए जा रहे हैं। एक ही परिवार से कई आवेदन मिलने पर निगम ने इनकी छंटनी शुरू कर दी है। अभी तक पांच सौ से ज्यादा आवेदन निरस्त किए जा चुके हैं। एक परिवार को एक ही कार्ड जारी किए जाने का नियम निर्धारित किया गया है। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि वेडिंग जोन के लिए दस जगह चिह्नित की गई हैं। निगम के कार्डधा...