मुजफ्फरपुर, जून 5 -- कुढ़नी। थाना क्षेत्र के एक गांव में बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या मामले की जानकारी लेने बुधवार को अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष मृणाल पासवान पहुंचे। उन्होंने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया। इस मौके पर लोजपा के जिलाध्यक्ष चुलबुल शाही, प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य सज्जन कुमार, जिला प्रधान महासचिव राजकुमार पासवान, जिला महासचिव अर्जुन गुप्ता, सुरेश पासवान, गुलशन कुमार मौजूद रहे। इधर, जनसुराज के जिलाध्यक्ष इंद्रभूषण सिंह अशोक ने परिवार को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। जिला परिषद प्रतिनिधि सुशील कुमार, अफरोज आलम, प्रखंड अध्यक्ष हरिनंदन पप्पू, अमित निराला, राहुल राज, राधा किशुन सिंह, देवेश, रंजना जी, महिला जिलाध्यक्ष उषा सिंह, ललन राय, नरेश राय आदि मौजूद रह...