नई दिल्ली, जुलाई 28 -- भारत की 140 करोड़ की आबादी में शायद ही किसी को यह यकीन हो कि किसी इंसान की सालाना कमाई 'शून्य रुपये भी हो सकती है। लेकिन मध्यप्रदेश का सतना जिला इन दिनों इसी कारण से पूरे देश की नजरों में है। तीन दिनों के भीतर जिले में दो ऐसे 'गरीब' नागरिक सामने आए हैं। जिनकी सालाना कमाई इनकम सर्टिफिकेट में या तो तीन रुपये या जीरो रुपये है। दरअसल उचेहरा तहसील के अमदरी गांव के रहने वाले संदीप कुमार नामदेव को जो आय प्रमाण पत्र 7 अप्रैल 2025 को मिला था। उसमें उनकी वार्षिक आय 0 रुपये दर्ज है।दस्तावेज पर प्राधिकृत अधिकारी रविकांत शर्मा के हस्ताक्षर हैं। और यही दस्तावेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।जो अब देशभर में चर्चा में है। वही, इस पूरे मामले में परियोजना अधिकारी रविकांत शर्मा ने बातचीत के दौरान बताया कि दस्तावेजों में गलती पाए जाने...