चंडीगढ़, अगस्त 5 -- पंजाब के मोहाली जिले के एक गांव की ग्राम पंचायत ने परिवार या समुदाय की सहमति के बिना प्रेम विवाह करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। ग्राम पंचायत ने बाकायदा इसके खिलाफ एक प्रस्ताव भी पारित किया है, जिसमें कहा गया है कि कोई भी प्रेमी जोड़ा अपने परिवार या समुदाय की इजाजत के बिना प्रेम विवाह नहीं कर पाएगा। चंडीगढ़ से सिर्फ 10 किलोमीटर दूर स्थित मानकपुर शरीफ की ग्राम पंचायत के इस फैसले की राजनीतिक नेताओं और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने तीखी आलोचना की है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 31 जुलाई को सर्वसम्मति से पारित इस प्रस्ताव में कहा गया है कि ग्राम पंचायत उन जोड़ों को गांव में या आस-पास के इलाकों में रहने से प्रतिबंधित करता है, जो अपने परिवारों की इजाजत के बिना शादी करेंगे। प्रस्ताव में ऐसे प्रेमी जोड़ों का समर्थन करने या उ...