नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- बिहार की सियासत में महिलाओं का मुद्दा एक बार फिर गर्मा गया है। जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने शनिवार को राजद पर तीखा प्रहार किया और आरोप लगाया कि राजद का महिला विरोधी चेहरा फिर सामने आ गया है। उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा कि राजद सुप्रीमो ने अपने परिवार की महिलाओं को आगे बढ़ाने के अलावा बिहार की आम माताओं-बहनों के लिए कभी कोई ठोस काम नहीं किया। संजय झा ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले करीब दो दशकों में महिलाओं को पढ़ाई, रोजगार, नेतृत्व और सम्मान दिलाने के लिए ऐतिहासिक फैसले लिये। शराबबंदी से लेकर पंचायतों में 50% आरक्षण, साइकिल-पोशाक योजना से लेकर उच्च शिक्षा में छात्रवृत्ति, इन कदमों ने महिला सशक्तिकरण की मिसाल कायम की। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी को और मजबूत करने के लिए इस साल शुर...