नोएडा, मई 10 -- दनकौर, संवाददाता। मकनपुर बांगर गांव निवासी बुजुर्ग ने परिवार की प्रताड़ना से तंग आकर शुक्रवार को जहर खाकर खुदकुशी कर ली। हालांकि, परिवार का कहना है कि गांव के लोग उधारी चुकाने के लिए बुजुर्ग पर दबाव बना रहे थे। इसके कारण उसने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि मकनपुर बांगर गांव निवासी 55 वर्षीय होशियार सिंह उर्फ हुकम किसान का काम करता था। वह शुक्रवार को अपने खेत पर गया और उसने वहीं जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस और परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के लोगों से होशियार सिंह ने रुपये उधार ले रखे थे। लोग उधारी चुकाने का दवाब बना रहे थे। वहीं, पुलिस की जांच में सामने आया है कि होशियार सिंह प...