लखीमपुरखीरी, नवम्बर 19 -- पं. दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज यूपी बोर्ड में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया। वक्ताओं ने भारत के विकास में महिलाओं के योगदान पर विचार रखे। अध्यक्षता समाज सेविका सीमा अग्रवाल ने की। उन्होंने कहा कि नारी केवल परिवार की धुरी नहीं है, वह समाज और राष्ट्र की ऊर्जा का स्रोत है। त्याग, समर्पण और निस्वार्थ भाव किसी भी राष्ट्र की नींव को मजबूत करता है। मुख्य वक्ताओं ने अपने विचारों से नारी शक्ति की भूमिका को रेखांकित किया। रजनी कपूर ने सप्तशक्ति संगम के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा नारी शक्ति, केवल भावनात्मक नहीं है, वह कर्मठता, नेतृत्व और ज्ञान का प्रत्यक्ष रूप है। शिक्षा, विज्ञान, या समाज सेवा कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जहां नारी ने अपनी छाप न छोड़ी हो। डॉ. पारुल त्रिवेदी विभाग प्रमुख...