देवरिया, सितम्बर 17 -- गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर बुधवार को गौरीबाजार सीएचसी पर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का उद्घाटन किया। गौरीबाजार सीएचसी पर आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद शशांक मणि ने कहा कि नारियां परिवार की ढाल होती हैं। बच्चों की परवरिश, परिवार के पोषण की जिम्मेदारी नारियों को ही निभाना पड़ता है। इसके लिए सशक्त होना जरूरी है। महिलाओं के स्वास्थ्य व सशक्त बनाने के प्रति सरकार गंभीर है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर उनका मध्यप्रदेश से सीधा प्रसारण भी कार्यक्रम में दिखाया गया। कार्यक्रम को एसीएमओ अजय शाही, सीएचसी अधीक्षक डा. बीएन गिरी, बीडीओ साबिर अनवर, भाजपा के जिला मंत्री हेमंत मिश्रा, भाजपा नेता कृष्णा नाथ राय ने भी संबोधित किया। इस दौरान सीएम फ...