अमरोहा, दिसम्बर 6 -- परिवार की इज्जत को दांव पर लगा एक युवती प्रेमी संग फरार हो गई। बदनामी से बचने के लिए परिजनों ने शुरुआत में खामोशी से काफी तलाश किया लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। थक हार कर परिजनों ने अब प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस प्रेमी जोड़े की तलाश में जुटी है। मामला अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां पर एक किसान का परिवार रहता है। उनकी 19 वर्षीय बेटी का प्रेम-प्रसंग काफी समय से गांव के रहने वाले रोहित नाम के एक युवक के साथ चल रहा था। भनक लगने पर परिजनों ने युवती के घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी थी लेकिन इसके बावजूद दोनों मोबाइल पर एक-दूसरे से बातचीत कर रहे थे। इसी बीच तीन दिसंबर की सुबह युवती अचानक घर से लापता हो गई। परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। रोहित के घर जाकर देखा तो वो भी ...