मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 11 -- परिवारजनों की अनुपस्थिति का फायदा उठा कर चोरों ने गांव रहकडा में लाखों के जेवरात चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने पर पीड़ित ने मुख्यालय पर कार्यवाही गुहार लगाई। उच्चाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। गांव रहकडा निवासी धमेन्द्र ने तहरीर देकर बताया कि वह परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश में मजदूरी करता है। बीते तीन दिसंबर को उसके बच्चे घर आये तो मकान की खिड़की को उखड़ी हुई व कमरे का ताला टूटा हुआ देखा। घर से महिला के जेवर व टुल्लू पम्प का मोटर, टेबल फैन व एलसीडी आदि सामान गायब मिला। एलसीडी गांव के ही एक व्यक्ति के पास मिलने पर उसने एलसीसीडी बेचने वाले का नाम बताया। जब पीड़ित व अन्य लोग आरोपी से अन्य गायब सामान व जेवरात के बारे में पूछताछ करने गये तो आरोपी ने कुछ भी बताने से...