लखनऊ, अप्रैल 16 -- लोकबंधु अस्पताल में आग लगते ही वहां मौजूद लोग भाग निकले। आग की लपट बढ़ते ही बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। कुछ ही देर में ऑक्सीजन सप्लाई भी ठप हो गई। सांस उखड़ने से राजकुमार प्रजापति (61) की मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस आए परिवार वालों ने यह आरोप लगाया है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इंफेक्शन से मौत की बात सामने आई है। हुसैनगंज के छितवापुर निवासी दीपेंद्र के मुताबिक पिता राजकुमार प्रजापति को 12 को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया था। आईसीयू के बेड नंबर 314 पर उनका इलाज चल रहा था। उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी। सोमवार रात अस्पताल में आग लग गई। वहां मौजूद लोग भाग निकले। दीपेंद्र पिता राजकुमार को बिल्डिंग से किसी तरह बाहर लाए। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने उन्हें सिविल अस्पताल भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हिंदी...