अलीगढ़, जुलाई 13 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के न्यू राजेंद्र नगर में दिनदहाड़े बदमाशों ने एक मकान के ताले तोड़कर लाखों की चोरी कर डाली। घटना उस समय हुई, जब परिवार के लोग काम पर गए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। न्यू राजेंद्र नगर निवासी देवप्रकाश शर्मा के अनुसार 11 जुलाई को सुबह वे अपनी दुकान पर गए थे। बेटा निशांत व पत्नी ड्यूटी पर गए थे। किरायेदार भी नहीं थे। इसी बीच बदमाश मैन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और जेवरात व नकदी चोरी कर फरार हो गए। दोपहर में पत्नी लौटकर आईं तो घटना का पता चला। इंस्पेक्टर बन्नादेवी पंकज कुमार ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...