सहरसा, अप्रैल 30 -- सहरसा, नगर संवाददाता पारामेडिकल कॉलेज में मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ कात्यायनि मिश्रा की अध्यक्षता में पब्लिक प्राइवेट इंटरफेस बैठक आयोजित किया गया। जिसमें आईएमए अध्यक्ष डॉ विनय कुमार, सचिव डॉ आरके रवि,जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय रंजन, डीसीएम राहुल किशोर, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी कंचन कुमारी, पीएसआई इंडिया से जिला प्रबंधक मासूम इकबाल और प्रफुल कुमार शर्मा,यूनिसेफ से एसएमसी डा बंटेश , डब्लूएचओ से एसएमओ डॉ शुभम ,यूएनडीपी से मुमताज खालिद, पिरामल फाउंडेशन से प्रोग्राम लीडर अखिलेश वासुदेव और विभूति नारायण एवं निजी अस्पतालों के संचालक। प्रतिनिधि शामिल थे।कार्यशाला में सिविल सर्जन एवं आईएमए सचिव द्वारा जानकारी दी गई कि भारत सरकार एवं राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश के आलोक में निजी अस्पताल में मातृ एवं शिशु स्वास...